शुभेंदु ने किया राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म का स्वागत
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म का स्वागत किया है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "मैं माननीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी द्वारा राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के रूप में उठाए गए दूरदर्शी कदम का स्वागत करता हूं।
निशिथ प्रमाणिक पर लगा चुनावी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
कोलकाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पर चुनावी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं। आरोप है कि वह सेंट्रल सिक्योरिटी के साथ मतदान केंद्रों के अंदर कई बार घुसे और कथित तौर पर मतदाताओं को डराया धमकाया है। तृणमूल कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।
बंगाल उपचुनाव: शाम तक 75 फीसदी मतदान दर्ज
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए उपचुनाव के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिनहाटा विधानसभा सीट पर 69.97 फीसदी मतदान हुआ है जबकि गोसाबा सीट पर 75.91 फीसदी मतदान हुआ है।
बंगाल की हेरिटेज कला अल्पना के साथ लंदन के मेयर द्वारा काली पूजा के साथ दिवाली समारोह का भव्य आयोज
कोलकाता : सड़कों पर और घरों के बाहर महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली -अल्पना- की भव्य छवि अब लंदन में भी देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल में दीपावली की पूर्व संध्या पर मां काली का स्वागत कर इस त्योहार को महिला शक्ति की संस्कृति के साथ मनाया जाता है ।
कालाबाजारी पर लगाम के लिए ईबी अधिकारियों ने की बाजारों में छापेमारी
कोलकाता : भारी बारिश और इंधन की बढ़ती हुई कीमतों के बीच अधिक कीमत पर सब्जियां बेचने की शिकायत मिलने पर प्रवर्तन शाखा (ईबी) के अधिकारियों ने शनिवार को साल्टलेक और बैरकपुर के बाजारों में छापेमारी की है। सुबह के समय सॉल्ट लेक बाजार में पहुंचे ईबी के अधिकारियों ने ग्राहकों से बात की। कितने में कौन सी सब्जी खरीदी, इस बारे में एक लिस्ट बनाई गई है।
रफ्तार का कहर : लैंप पोस्ट से टकराई बाइक, चालक की मौत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजीनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार की वजह से बाइक फिसलकर लैंप पोस्ट से जा टकराई जिसमें चालक की मौत हो गई है जबकि उसके साथ बैठे दूसरे शख्स की हालत गंभीर है। एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने शनिवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी।
TARIFF
THE SUN EXPRESS.COM
Copyright @2020 The Sun Express