हमारे बारे में
 

हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम अपने नये न्यूज़ चैनेल के साथ आपसे जुड़ रहे हैं। एक ऐसे कठिन वक़्त में हम आपके साथ खड़े होने के लिए कमर कस चुके हैं जब हिन्दी पत्रकारिता अपने कर्त्तव्य-मार्ग से भटकती हुई नज़र आ रही है। पिछले 35 वर्षों से हमने पत्रकारिता के मान को क़ायम रखने के लिए जो कठिन प्रयास किया, बेशक The सन एक्सप्रेस .Com उसी प्रयास का प्रमाण है। मेरा मानना है कि ख़बर सिर्फ़ वही नहीं है, जिसे हम प्रतिदिन देखते हैं, बल्कि असली ख़बर तो वह है जो ख़बरों के भीतर छुपी रहती है। ज़ाहिर है अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन के दौरान ख़बरों के भीतर की ख़बरें जिसे आप ख़ोज़परक ख़बरें समझते हैं, हम लाते रहे हैं और यही हमारी पहचान भी है। ज़ाहिर है पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है। समय की ज़रूरत को देखते हुए प्रिंट मीडिया के साथ साथ दृश्य मीडिया में हम अपने कद़म बढ़ा रहे हैं। जिला स्तर से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में हमारे प्रतिनिधि/संवाददाता कार्यरत हैं। देश के वृहद हिस्सों तक हमारी पहुंच है। इसमें विज्ञापन देकर आप अपने उत्पादों एवं सेवाओं को देश के विभिन्न प्रांतों तक पहुंचा सकते हैं। आप हमारे ज़रिये बाज़ार पर अपनी मज़बूत पकड़ बना सकते हैं और बाज़ार का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। आपका मार्केट शेयर बढ़ेगा एवं आपकी वा​​​णिज्यिक छवि एक नये मुकाम पर पहुंच जायेगी। हम राष्ट्रीय एकता की इस मुहिम में आपका सक्रिय सहयोग,विश्वास और समर्थन की हार्दिक कामना करते हैं। गणतंत्र के इस मज़बूत स्तम्भ को बचाये रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है। आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी अपेक्षाओं के मद्देनज़र निष्पक्ष और पारदर्शी पत्रकारिता की मिसाल पेश करते हुए हर वक़्त हम आपके साथ खड़े रहेंगे।

The सन एक्सप्रेस .Com अर्थात् अंधेरे में एक आलोकवर्तिका!

प्रबंध निदेशक
डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह
 
Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited