कोरोना के मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटो में 8,689 मामले आए सामने
The Sun Express.Com: 09/02/2021: भारत में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते मामले 10 हड़ार से कम सामने आए हैं। बीते दिन की बात करें तो कल 11,528 मामले सामने आए थे। वहीं आज (मंगलवार 09 फरवरी 2021) को कोरोना के कुल 8,689 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल संख्या 1,08,47,790 पहुंच गई है। भारत के ताज़ा आंकड़े की बात की जाए तो, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,689 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 141,118 एक्टिव क
अब राज्य भर के नगरपालिका कर्मियों को मुफ्त में टीका देगी बंगाल सरकार
कोलकाता, 27 जनवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की है कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद राज्यभर के नगरपालिका कर्मियों को भी मुफ्त में कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समस्त नगरपालिका कर्मियों को महामारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से चिट्ठी देकर सभी कर्मियों को यह जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंख की रोशनी (चोखेर आलो) योजना के तहत राज्य के
बंगाल में कोविड-19 मरीजों की संख्या घटकर 5000 पहुंची
कोलकाता, 27 जनवरी। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में महज 5868 कोविड मरीज रह गए है़ं। पिछले 24 घंटे के दौरान 17609 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से महज 234 लोग पॉजिटिव हुए हैं।
बंगाल में शुक्रवार तक 85 हजार लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण
कोलकाता, 23 जनवरी । कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण के जरिए आखरी जंग पश्चिम बंगाल में धीमी गति से चल रही है। यहां शुक्रवार तक करीब 85000 लोगों का टीकाकरण किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि पहले दिन 207 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई थी जो अब बढ़कर 351 केंद्रों तक पहुंच गई है। कायदे से एक लाख से अधिक लोगों को अब तक टीका लगाया जाना चाहिए था लेकिन महज 84505 लोग ही अभी तक वैक्सीनेट हो सके हैं।
टीका के बाद बिगड़ी स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत, बर्दवान दुर्गापुर में बंद हुआ टीकाकरण का काम
कोलकाता, 22 जनवरी । कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बर्दवान जिले में ब्रेक लग गया है। इसकी वजह है कि इस क्षेत्र में टीकाकरण के बाद चार स्वास्थ्य कर्मियों की तबियत बिगड़ गई है। हालांकि इस बारे में अभी तक जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि जिन चार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ा है उन्हें दुर्गापुर के एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
केंद्र ने पर्याप्त संख्या में नहीं भेजा कोरोना टीका- शुरू हुई पॉलिटिक्स
कोलकाता, 16 जनवरी । कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण के जरिए आखिरी जंग को लेकर देशभर में तमाम तरह की चर्चा चल रही थीं। बार-बार अनुरोध किया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए लेकिन पश्चिम बंगाल में इससे कहां निजात मिलने वाली है। शनिवार को जब पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 का टीकाकरण अभियान चल रहा था तब मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की। सूत्रों ने बता
Copyright @2020 The Sun Express