रफ्तार का कहर : लैंप पोस्ट से टकराई बाइक, चालक की मौत
उन्होंने बताया कि रात 12:30 बजे के करीब थाने में एक दुर्घटना की सूचना मिली थी। बिना देरी किए पुलिस की टीम एक नंबर मिसियाना रोड पहुंची जहां देखा कि एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त है और पास ही में चालक तथा पीछे बैठे हुए शख्स खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को उठाकर बाघा जतिन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक श्यामल दास (23) को मृत घोषित कर दिया। जबकि पीछे बैठा हुआ शख्स कार्तिक नस्कर (26) को सीएनएमसी अस्पताल में रेफर किया गया जहां इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात के समय तेज रफ्तार में बाइक चलाने की वजह से नियंत्रण खो गया था और बाइक जाकर लैंप पोस्ट से टकरा गई थी। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था जिसकी वजह से दुर्घटना में चालक को सबसे अधिक चोट आई जबकि पीछे बैठे हुए शख्स को भी काफी चोटें आई हैं। श्यामल दास मूल रूप से हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के ही केवड़ापुकुर रथ गली का रहने वाला था। घटना की आगे की जांच जारी है।
Copyright @2020 The Sun Express