मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट, विजिबिलिटी ना के बराबर
बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने के कारण मसूरी में भी सर्दी ने दस्तक दे दी। देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई जिससे शाम होने से पहले ही अंधेरा छा गया जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी में आए हुए पर्यटक बदलते मौसम और ठंडे वातावरण का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। मौसम के बदलने पर से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश हैं खासकर गर्म कपड़े की बिक्री में भारी इजाफा हो रहा है लोग बड़ी संख्या में गर्म कपड़े खरीद रहे है। मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है वह मसूरी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है ।
Copyright @2020 The Sun Express