विराट कोहली के श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद सचिन से होने लगी तुलना
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंदों पर 87 जड़ने का काम किया। इससे पहले कोहली ने कुछ हफ्ते पहले अपनी 72 वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था, जो कि 2022 का आखिरी शतक था, जानकारी के लिए बता दें उन्होंने अब तक 45 शतक बनाए हैं, जो कि उन्होंने 50 ओवर के एकदवसीय फॉरमेट में बनाएं हैँ। जानकारी के लिए बता दें कि अब कोहली महज 4 शतक दूर हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकार्ड से क्यास तो ये भी लगाए जा रहे हैं जल्द ही कोहली सचिन से आगे निकल जाएंगे। 2008 से क्रिकेट में दस्तक देने के बाद कोहली ने कई पुराने रिकार्डों को तोड़ने का काम किया है। कोहली भारतीय क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैँ। कोहली वर्तमान समय में अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से आलोचकों की नजरों में भी रहते हैं।
Copyright @2020 The Sun Express