बंगाल में भाजपा को एक और झटका, रायगंज से विधायक कृष्ण कल्याणी ने छोड़ी पार्टी
उन्होंने बताया कि अपना इस्तीफा राज्य नेतृत्व को भेज दिया है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अथवा दूसरी पार्टी में जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रायगंज के लोगों के पक्ष में वह हमेशा से काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसके लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। हालांकि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में जाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भी भाजपा छोड़ने वाले बाकी नेताओं की तरह तृणमूल की सदस्यता लेंगे। कल्याणी ने कहा कि देवश्री चौधरी ने चुनाव के दौरान उन्हें हराने की साजिश रची। लंबे समय से रायगंज के लोगों के बीच रहे हैं और लोग उन्हें भली-भांति जानते हैं। चौधरी नई आई हैं और उन्हें अपने इशारे पर नचाना चाहती हैं जो उनके लिए संभव नहीं है। कृष्ण कल्याणी ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायतें राज्य के शीर्ष नेतृत्व को बताई थी लेकिन उसके निपटान के लिए कोई पहल नहीं की गई इसलिए मजबूरन उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है।
Copyright @2020 The Sun Express