मोदी के परजीवी वाले बयान पर राहुल का तीखा पलटवार
इसी बीच सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ-साथ सियासत भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों पर की गई टिप्पणी के लिए घेरा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के परजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्रॉनी (Crony) जीवी है, जो देश बेच रहा है वो। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा में सोमवार को दिए गए बयान बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, क्रोनी (Crony) -जीवी है जो, देश बेच रहा है वो। बता दें कि बाते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है, जोकि हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट में इस्तेमाल किए गए क्रोनी (Crony) शब्द का मतलब होता है - घनिष्ठ मित्र। आखिर मामला क्या है?----- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है, जोकि हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम लोग कुछ शब्दों श्रमजीव और बुद्धिजीवी से बड़े परिचित हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है आंदोलनजीवी। वकीलों का आंदोलेन हो, छात्रों का आंदोलन हो या मजदूरों का आंदोलन ये लोग हर जगह नजर आते हैं। ये पूरी एक टोली है, जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजती रहती है। हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी और उनसे राष्ट्र की रक्षा करनी होगी। वे परजीवी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कुछ लोग खासकर पंजाब के सिख भाईयों के दिमाग में गलत चीजें भरने में लगे हुए हैं, ये देश हर सिख के लिए गर्व करता है। कुछ लोग उनके लिए जो भाषा बोलते हैं, उनको गुमराह करने की कोशिश करते हैं, इससे कभी देश का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा भारत को अस्थिर, अशांत करने के लिए कुछ लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं हमें इन लोगों को जानना होगा।
Copyright @2020 The Sun Express