बंगाल से तृणमूल की विदाई तय, बौखलाहट में जयश्री राम के नारे से तिलमिला उठती है दीदी- नड्डा

इसके साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तृणमूल का जाना तय है। श्री नड्डा  आज मालदा में किसानों के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा के पश्चिम बंगाल के लोगों को समझ में आ चुका है कि यह सरकार भ्रष्टाचार व रंगदारों (टोलाबाजों) की सरकार है। यही कारण है कि लोग यहाँ परिवर्तन चाहते हैं।  इसलिए जयश्री राम का नारा लगा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने तृणमूल सरकार पर किसानों को केंद्रीय योजनाओं से वचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसानों को उनका अधिकार नहीं मिला रहा है।  यही कारण है कि लोग भाजपा को बंगाल में लाना चाहते हैं और इसी वजह से लोग जयश्री राम का नारा लगा रहे हैं. श्री नाडा ने कहा कि बंगाल में करीब 70 लाख किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले 6000 रूपये भी बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है.  मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि चालू किया है। पश्चिम बंगाल के किसान हो सभी वंचित हो रहे हैं. यही कारण है कि यहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र से बंगाल तक मालवाही ट्रेन चालू की गई है जैसे कृषि  उत्पादकों की आवाजाही में  किसी तरह की कोई दिक्कत न  हो।  जेपी नड्डा ने कहा  बंगाल में इस बार भाजपा 200 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाएगी। यह सरकार किसानों की सरकार  होगी आम लोगों की सरकार होगी। गौरतलब है  आज  दोपहर 12:00 बजे  जेपी नड्डा का हेलीकाप्टर मालदा एयरपोर्ट पर उतरा।  यहाँ से उनका काफिला ओल्ड मालदा शहर के माधवनगर  स्थित केंद्रीय कृषि विज्ञानं अनुसन्धान केंद्र पंहुचा।   अनुसंधान केंद्र का  मुआयना करने के बाद वे ओल्ड मालदा ब्लॉक के साहापुर डिस्को मोड़ के बाईपास संलग्न मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे।  यहाँ उन्होने  किसानों के साथ भोजन दिया।  उनके साथ केंद्रीय मंत्री देबोश्री  चौधरी, उत्तर मालदा के सांसद  खगेन मुर्मू , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद ,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ,महासचिव शांतन वसु समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।


Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited