अभिषेक बनर्जी ने कहा, 250 से अधिक सीट जीतेंगे, शुभेंदु को दी ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती
सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। मेदिनीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है,यदि हिम्मत है, तो वह नंदीग्राम से चुनाव लड़कर दिखाएं। उनका जमानत जब्त करेंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा, मैं तुम्हारे घर के सामने, तुम्हारी गली में चुनौती दे रहा हूं। सरकार बनने के तीन माह के बाद राजनीतिक दिवालिया कर दूंगा। मेदिनीपुर की जनता गद्दार को कभी भी समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि वह तोलाबाज (वसूली करना) हैं, तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा, मेदिनीपुर की मिट्टी को जो कुलषित किया है। उसे मेदिनीपुर के लोग नहीं छोड़ेंगे। विश्वासघातक और बईमान को विदा करेंगे। जिन लोगों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी थी, उसमें ज्वाइन किए हैं। मेदिनीपुर के लोग माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी, क्योंकि अब स्टेयरिंग ममता बनर्जी के हाथ में है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के हाथ में बंगाल सौंप देंगे मेदिनीपुर ही नहीं सौप पाएंगे, बंगाल तो दूर की बात है।
Copyright @2020 The Sun Express