कैलाश विजयवर्गीय ने कहा : निकाल कर रहेंगे रथयात्रा, ममता प्रशासन नहीं रोक पाएगा
दरअसल पार्टी ने शनिवार से करीब एक महीने तक चलने वाली पांच रथ यात्राओं को निकालने की योजना बनाई है। इसकी समग्र अनुमति के लिए राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के पास भाजपा की ओर से चिट्ठी दी गई थी लेकिन बनर्जी ने रथ यात्रा की अनुमति स्थानीय प्रशासन पर छोड़ दिया। इधर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल हुई है जिसमें भाजपा की रथ यात्रा के दौरान संभावित कानून व्यवस्था की समस्या और कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रावधानों के उल्लंघन की आशंका जताई गई है। कोर्ट से इस रथ यात्रा को रोक लगाने की मांग की गई है लेकिन फिलहाल इस याचिका को स्वीकार करने के बावजूद हाईकोर्ट ने इस पर परिणाम जनक फैसला नहीं सुनाया है। इस वजह से भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित यात्रा को निकाले जाने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार थी। इस बारे में पूछने पर विजयवर्गीय ने कहा कि हाईकोर्ट ने भाजपा की रथ यात्रा पर रोक नहीं लगाई है इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकेगा। विपक्षी पार्टी के रूप में हमारा मौलिक अधिकार है कि हम लोगों के बीच पहुंचे। इसलिए 6 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कूचबिहार में दूसरी रथ यात्रा में शामिल होंगे।
Copyright @2020 The Sun Express