NDCP में शामिल की गई भेड़-बकरियां, इनके भी बनेंगे आधार कार्ड, पशुपालकों को होगा बड़ा फायदा
NADCP में पहले भेड़-बकरियों को शामिल नहीं किया गया था, इसमें पहले सिर्फ गोवंश और महीष वंशीय पशुओं को ही NADCP के तहत उपचार की सुविधा दी जा रहीं थीं. गोवंश और महीष वंशीय पशुओं को आधार नंबर की तैयारी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने NADCP में भेड़ और बकरी को शामिल करके पशुपालकों को बड़ी राहत दी है. अब सभी भेड़ और बकरी का रिकार्ड NADCP के पोर्टल पर दर्ज रहेगा. भेड़-बकरी की उम्र और पालने वाले नाम -पता भी ऑनलाइन दर्ज रहेगा. भेड़-बकरी को 10 डिजिट का आधार नंबर का छल्ला कान में लगाया जाएगा. इससे भेड़-बकरियों के भी बीमा जैसी सुविधा मिलने लगेगी. भेड़-बकरियों का होगा टीकाकरण----- बता दें कि पहले NADCP के तहत गोवंश और महीष वंश के पशुओं का टीकाकरण होता था, लेकिन अब भेड़-बकरी को भी खुरपका-मुंहपका के टीके लगाए जाएंगे. बरसात के सीजन से पहले भेड़-बकरी के खुरपका-मुंहपका रोग के टीके लगाए जाएंगे. पशुपालन विभाग ने जल्द ही वैक्सीन को सभी जिलों में पहुंचने का दावा किया है, उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मथुरा में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NADCP) को लांच किया था.
Copyright @2020 The Sun Express