बाजकुल कॉलेज में एबीवीपी और तृणमूल छात्र परिषद में हिंसक संघर्ष, बमबारी
पुलिस ने बताया कि कॉलेज में एबीवीपी का पताका लगाने को केंद्र कर संघर्ष की शुरुआत हुई। दरअसल मेदनीपुर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाजकुल कॉलेज है। सोमवार को एबीवीपी के छात्र यहां अपने संगठन का झंडा लगा रहे थे तभी कथित तौर पर तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि तृणमूल के सदस्यों ने एबीवीपी के छात्रों की बाइक को भी आग के हवाले कर दी और बमों से हमले शुरू कर दिए। एक के बाद एक बमबारी की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। डरे सहमे लोग अपने अपने घरों में दुबक गए थे। इसमें एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने हमले के आरोपों से इनकार किया है। उधर पुलिस ने इस घटना को केंद्र कर एबीवीपी के तीन सदस्यों और एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है।
Copyright @2020 The Sun Express