मैत्री साइकिल रैली यात्रा के 30 दिन हुए पूरे, शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में यात्रा
बॉर्डर आउट पोस्ट पानीतर, 153 बटालियन से शुरू हुई मैत्री साइकिल रैली, तीसवें दिन की समाप्ति के साथ 2191 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद, 09 फरवरी को आउट पोस्ट सोनातला, मेघालय पहुंची, जहां रैली का भव्य स्वागत किया गया, उपस्थित सभी लोगों ने साइकिल सवारों का फूलों से स्वागत किया। 30 दिन की ऐतिहासिक मैत्री साइकिल रैली यात्रा के दौरान बीएसएफ के अधिकारीगण तथा बीजीबी के अधिकारीगण ने जगह जगह पर मैत्री साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया। बीजीबी इस ऐतिहासिक साइकिल रैली को लेकर बहुत उत्साहित है तथा इस रैली को काफी सम्मान दे रहे है। वही दूसरी और सीमा पर बसे दोनों देशों के स्थानीय ग्रामीण लोग भी इस रैली को काफी सराह रहे हैं। मैत्री साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने सफर के दौरान पश्चिम बंगाल, असम होते हुए मेघालय राज्य में यात्रा के 30 वें दिन होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने बताया कि टूटी हुई सड़के, निर्माणाधीन पुल,निर्माणाधीन सीमा चौकी, सिंगल कच्चा रास्ता (पगडंडी), प्रतिकूल मौसम (कभी कोहरा कभी ज्यादा गर्म ), उबड़-खाबड़ ज़मीन, खड़ी चढाई का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके मैत्री साइकिल रैली पूरे जोश के साथ अपनी यात्रा पूरा कर रही है। इस साइकिल रैली का उद्देश्य भारत बांग्लादेश में सीमा पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा पैदा करना, सीमा सुरक्षा बल तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश में मित्रता बढ़ाना, सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को जागरूक करना, नशाखोरी को रोकने हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा पशु तस्करी को रोकने हेत लोगों को जागरूक करना हैं। सीमा सुरक्षा बल पूरे प्रयासों के साथ इस साइकिल रैली को सफल करने हेतु कृत संकल्प हैं।
Copyright @2020 The Sun Express