मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को हुई 15 साल की कैद
गौरतलब है कि जकीउर रहमान लखवी 2015 से ही मुंबई हमले के मामले में जमानत पर चल रहा था. पंजाब सूबे के आतंकवाद निरोधक विभाग ने उसे टेरर फंडिंग करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था. जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र आतंकवादी घोषित कर चुका है. जानकारी के मुताबिक, लखवी पर एक दवाखाना के लिए जुटाए गए धन का प्रयोग टेरर फंडिंग में करने का आरोप था. उसने अपने साथियों के साथ इस दवाखाने से प्राप्त धन का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने में किया था. मालूम हो कि आतंकी संगठन लश्कर और अलकायदा सं संबंध रखने, आतंकियों को सहायता मुहैया कराने और षड्यंत्र रचने के लिए लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. बता दें कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की अगुवाई में लश्कर-ए-तैयबा ने 2008 में हुई मुंबई हमलों को अंजाम दिया था. इसमें 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका ने भी जकीउर रहमान लखवी की गिरफ्तारी का स्वागत किया था.
Copyright @2020 The Sun Express