पाकिस्तान में इस वक्त लोग बुरे हालातों में है । पाकिस्तान में लोग महंगाई से बुरी तरह प्रभावित है । अब लोगों के लिए रसोई का एक और बुनियादी सामान महंगा होना शुरू हो गया है ।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों के प्रासंगिक दस्तावेजों के अनुमोदन में देरी के कारण बंदरगाह पर आयातित खेपों की निकासी न होने के कारण अब दालों की कीमतें बढ़ रही हैं । इस बारे में कराची होलसेलर्स ग्रॉसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रउफ इब्राहिम ने कहा कि व्यापारियों ने डॉलर की कमी और बैंकों के कारण पिछले दो महीनों से बंदरगाह पर दालों के 6,000 से ज्यादा कंटेनरों की निकासी नहीं होने के खिलाफ गुरुवार को स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । कमोडिटी का इंपोर्ट/एक्सपोर्ट करने वाले फैसल अनीस मजीद ने डॉन को बताया कि चना दाल का थोक मूल्य 1 जनवरी, 2023 को 180 पाकिस्तानी रुपया और 1 दिसंबर, 2022 को 170 पीकेआर से बढ़कर 205 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। मसूर दाल की कीमत 205 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 225 पीकेआर तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर में यह 200 पीकेआर थी। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मजीद ने कहा कि बैंकों ने 1 जनवरी, 2023 से किसी भी आयात दस्तावेज को स्वीकार करना बंद कर दिया है, साथ ही वर्तमान में आने वाले कार्गो और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों का भुगतान भी कर दिया है।
Copyright @2020 The Sun Express