भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राहुल गांधी के चचेरे भाई वरूण गांधी के काग्रेंस में शामिल होने की बात पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की उनकी विचारधारा और वरुण गांधी की विचारधारा मेल नहीं खाती है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को होशियारपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे, जब उनसे वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर पूछा गया तो राहुल ने कहा की मैं उनसे मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा और उनकी विचारधारा मेल नहीं खाती। भारत की सभी सस्थाओं पर आरआरएस और बजेपी का कंट्रोल: राहुल गांधी---- इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्ज़ा कर रखा है।जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी। वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है। राहुल गांधी ने कहा की वरुण गांधी ने किसी समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को स्वीकार किया था। जिसे वह कभी स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह कभी भी आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकते। उन्होनें आगे कहा कि उनके परिवार की एक विचारधारा है, एक विचार प्रणाली हैं।
Copyright @2020 The Sun Express