फांसी के फंदे पर मिला खून… कान के झुमके और गोल्ड चेन खोलेंगे मौत का राज!
तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने पूरे देश को हिला रख दिया है । अब इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं । पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है । इस मामले में तुनिषा के कथित बॉयफ्रेंड और इस मामले के आरोपी शीजान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया है । अब इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है । दरअसल आज सुबह यानि कि मंगलवार 27 दिसंबर को पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी को जांच के लिए भेजा है । पुलिस ने फांसी के फंदे से खून के निशाने लिए हैं और तुनिषा के कान के झुमके और गोल्ड चेन को भी बरामद किए । आपको बता दे कि मुंबई पुलिस ने ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वैलरी को कालीना फॉरेंसिक लैब भेजा है। ये बात काफी हैरान कर देने वाली है कि अगर तुनिषा ने सुसाइड किया था तो फांसी के फंदे पर खून कहां से मिला । इस पूरे मामले में एक और अहम बात निकलकर आई है । पुलिस ने बताया है कि तुनिषा शर्मा और आरोपी शीजान खान के बीच तीन महीने तक प्रेम संबंध था ।
Copyright @2020 The Sun Express