गुरूवार की शाम चंद मिनटों के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता उसके आसपास के कुछ शहरों, झारखंड के कुछ इलाकों और ओडिशा के कुछ जिलों में आसमान में एक बहुत ही रोशनी वाला चमकदार प्रकाश का एक स्रोत दिखाई दिया ।
इस चीज के दिखने से सभी लोग चौंक गए कि आखिर ये रहस्यमयी चीज क्या थी? लोग सोच रहे है कि क्या इसका एलियंस से कोई कनेक्शन था या फिर यह किसी खगोलीय घटना की वजह से नजर आ रहा था । कईयों का ये भी कहना है कि क्या ये अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण की वजह से हुआ? झारखंड के धनबाद जैसे शहरों से भी यह रहस्यमयी रोशनी देखे जाने के दावे किए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर आसमान में इतनी चमकदार चीज क्या थी, जो दो से पांच मिनट तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या ये किसी उल्का पिंड की रोशनी थी या कोई सैटेलाइट गुजर रहा था या फिर किसी मिसाइल का प्रकाश था। अभी तक इस प्रकाश के स्रोत के बारे में कुछ खास पता नहीं चला है। आपको बता दे कि ये प्रकाश स्पॉटलाइट की तरह बढ़ता जा रहा था। संयोग से यह घटना परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-5 ब्लास्टिक मिसाइल के नाइट ट्रायल वाले दिन ही घटी है, जो गुरुवार को ही किया गया है। यह गुरुवार को ही शाम 5.30 बजे ओडिशा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च की गई है। कई लोगों का मानना है कि ये उसका प्रकाश भी हो सकता है ।
Copyright @2020 The Sun Express