टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस है । ये बिग बॉस का सीजन 16 चल रहा है ।
इसे सलमान खान होस्ट करते है । बिग बॉस की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है । इस बार हम आपके लिए बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी लेकर आए है । ये जानकारी लाइव फीड से प्राप्त हुई है । दरअसल बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ । इस टास्क में टीना के पैर में चोट लग गई । इस चोट को शालीन ठीक करने लग जाते है । जिस पर एमसी स्टेन कहते है कि बिग बॉस को देखने दो । बस फिर क्या था इस बात को लेकर शालीन और एमसी स्टेन में हाथापाई हो जाती है । एमसी शालीन को धक्का दे देते है । इस दौरान घर के अहम नियम बल का प्रयोग का उल्लंघन हो जाता है । अब इस नियम उल्लंघन पर बिग बॉस क्या फैसला लेते है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा । ऐसा भी कहा जा रहा है कि वीकेंड के वार के दौरान सलमान इस मुद्दे को डील करेंगे । वैसे इससे पहले भी अर्चना शिव ठाकरे का गला पकड़ चुकी है। अहम नियम के उल्लंघन के बावजूद अर्चना को घर में वापस बुलाया गया क्योंकि अर्चना बिग बॉस को अच्छा खासा कंटेट दे रही थी ।
Copyright @2020 The Sun Express