जिम में वर्कआउट करते हुए आया हार्ट अटैक
देश ने एक बहुत ही शानदार एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को खो दिया। जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे उनसे प्रेम करने वाले सदमें में चले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। उन्हें जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, पर वे असफल रहे। वे मात्र 46 साल की उम्र में यह दुनिया छोड़कर चले गए। सिद्धांत से पहले राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान का निधन भी कुछ ऐसे ही हालातों में हुआ था। राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क थे, फिर भी हार्ट अटैक से बच नहीं पाए. दर्शकों ने उन्हें ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ जैसे शो में देखा था> जय भानुशाली ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. सिद्धांत पर पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों की जिम्मेदारी थी. वे उन्हें अकेला छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गए।
Copyright @2020 The Sun Express