अमिताभ बच्चन , अनुपम खेर, बोमन ईरानी , सारिका और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने दूसरे दिन छप्पर फाड़ कलेक्शन किया है। इस फिल्म को फैंस खूब पंसद भी कर रहे है। ‘ऊंचाई’ ने की छप्पर फाड़ कमाई! आपको बता दें कि फिल्म ऊंचाई के ट्रेलर और गानों को दर्शकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की हाल ही में सेलेब्स स्क्रीनिंग भी हुई थी, जहां सभी सेलेब्स ने फिल्म को शानदार बताया था, शहनाज गिल ने तो ये तक कहा था कि वो फिल्म देखकर रो पड़ी थीं। फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन में दोगुनी ग्रोथ देखने को मिली है। क्या है फिल्म की कहानी?---- ऊंचाई फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका और नीना गुप्ता स्टारर दोस्ती पर आधारित है, जहां तीन दोस्त अपने एक दिवंगत दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए एवरेस्ट चढ़ने का इरादा ठान लेते हैं। सभी की उम्र 60 के ऊपर है और ऐसे में उनके लिए ये काम काफी मुश्किल होता है, इसी पर आधारित यह फिल्म है।
Copyright @2020 The Sun Express