आज अभिनेता प्रभास अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म फिल्म प्रोड्यूसर उप्पलापति सूर्य नारायण राजू के घर हुआ था।

प्रभास अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े पर्दे पर एक्शन और रोमांस से सभी का दिल जीतने वाले प्रभास हकीकत में काफी शर्मीले हैं और कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। फिल्मों में आने के पीछे भी उनकी एक कहानी है। जो कि ज्यादातर लोग नहीं जानते है। प्रभास आज मना रहे हैं अपना 43वां जन्मदिन---- वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रभास (Prabhas) का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है। प्रभास की पहली हिंदी फिल्म -बाहुबली- नहीं बल्कि वो अजय देवगन की फिल्म -एक्शन जैक्सन- के एक गाने में वो नजर आए थे। प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले सितारे हैं जिसका वैक्स स्टैच्यू बैंकॉक के मैडम टुसाड में लगा है। यहां आप उन्हें अमरेंद्र बाहुबली के लुक में देख सकते हैं। प्रभास का परिवार सिनेमाई बैकग्राउंड रखता है और इस वजह से वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। प्रभास को खाने-पीने का शौक है, ऐसे में वो होटल बिजनेस में जाने की इच्छा रखते थे। प्रभास नहीं बनना चाहते थे एक्टर----- आपको बता दें कि प्रभास के एक्टर बनने के पीछे भी एक किस्सा है, कहा जाता है कि प्रभास के चाचा एक फिल्म बना रहे थे और उस फिल्म की कहानी का हीरो,प्रभास के रियल लाइफ कैरेक्टर से काफी हद तक मिलता था। ऐसे में चाचा ने प्रभास को फिल्म के लिए मनाया और बस फिर तभी से प्रभास की बतौर एक्टर जर्नी शुरू हो गई। प्रभास ने साल 2000 में फिल्म ईश्वर से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। प्रभास को फिल्म वर्षम से पहचान मिली, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी। प्रभास ने अपने करियर में --पौर्णमि-, -एक निरंजन-, -मुन्ना-, -बिल्ला- और -योगी- जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी किस्मत को बाहुबली ने बदला।


Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited