बजट से शेयर बाज़ार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 2090 अंकों का उछाल
बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 7.21% की बढ़त के साथ 32,768.70 पर कारोबार कर रहा है। इसमें इंडसइंड बैंक और ICICI बैंक के शेयरों में 12-12% की बढ़त है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 563 अंकों की बढ़त के साथ 14,198.40 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को यूनियन बजट 2021-22 पेश कर रहे हैं। जिसका शेयर बाजार ने स्वागत किया है। बजट के शुरुआती 50 मिनट में ही सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा की उछाल दिखाई तो वहीं, निफ्टी में भी लगभग 250 अंकों की बढ़त रही। बता दें कि बजट से पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी थी। जो अब तक बरकार है।
Copyright @2020 The Sun Express