5G स्पेट्रम की नीलामी शुरू, रेस में 3 बड़ी टेलीकॉम कंपनियां

5जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली प्रकिय आज शुरू हो गई है। इसमें तीन प्रमुख टेलीकॉम हिस्सा ले रही है। जिसमें Reliance Jio व Bharti Airtel के साथ गौतम अडानी की Adani Data Networks शामिल है । इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगेंगी। इसकी वेलिडिटी 20 साल की होगी। सरकार का दावा है कि अगस्त के अंत तक देश में 5जी सेवा शुरू हो सकती है। सरकार की ओर से ट्राई देश में 5जी सेवा का ट्रायल कर रहा है। अभी यह ट्रायल भोपाल, गुजरात के कांडला पोर्ट, बेंगलुरु मेट्रो और दिल्ली के एयरपोर्ट पर ट्रायल किया जा रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सबसे ज्यादा अग्रिम राशि Reliance Jio ने जमा की है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, रिलायंस जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये, Bharti Airtel ने 5,500 करोड़ रुपये, VI Idea ने 2,200 करोड़ रुपये और Adani Data Network ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा की है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का दावा है कि उनका 5जी नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है और स्पेक्ट्रम मिलने का इंतजार है। स्पेक्ट्रम मिलने के बाद कम से कम समय में 5जी सेवा शुरू कर दी जाएगी। क्या होंगे फायदे---- 5G नेटवर्क में 4G के मुकाबले हाई इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही कॉल ड्रॉप की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क रेंज बढ़ाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। ट्राई का कहना है कि, दूरसंचार विभाग द्वारा 5जी फ्रीक्वेंसी के आवंटन के बाद, ये पायलट टेलिकॉम कंपनियों के लिए 5जी नेटवर्क के त्वरित रोल आउट के लिए क्रॉस सेक्टोरल इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सुलभ बनाने में बहुत मददगार होंगे।


Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited