तृणमूल कर्मी पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप
दूसरी ओर विधानसभा चुनाव से पहले इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती दिख रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यदुपुर 2 नंबर ग्राम पंचायत के गोयालपुर में पीड़िता अपने पति के साथ रविवार को अपनी माँ के घर घूमने आयी थी। उसके पड़ोस में रहनेवाला युवक नारायण मंडल रविवार रात करीब 12:00 बजे पानी पीने के नाम से गृहवधू से घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा। बताया जाता है दरवाजा खुलते ही आरोपी अंदर घुसा और गृहवधू से लिपट कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पति घर से बाहर निकला और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी महिला के साथ छेड़खानी व गलत काम करने का प्रयास कर चूका है। इधर घटना के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुतापा मुखर्जी ने बताया कि इलाके के तृणमूल कर्मी गृहवधू के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा यदि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन की ओर से इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना के साथ तृणमूल कांग्रेस के किसी तरह का कोई संपर्क नहीं होने का दावा किया है। तृणमूल के जिला मुख्यपत्र शुभमय बसु ने इस घटना में बेवजह राजनीति जोड़ने का आरोप लगाया। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
Copyright @2020 The Sun Express