तृणमूल छात्र परिषद् ने भाजपा पर लगाया अफवाहें फैलाने का आरोप
यहां तृणमूल नेताओं ने भाजपा द्वारा कथित तौर पर चलाये जा रही अफवाह के खिलाफ अपनी बातें रखी। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस की जिला अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद मौसम नूर ने कहा कि भाजपा द्वारा अफवाह फैलाये जाने के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आज धिक्कार रैली निकाली गयी। उन्होंने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा आ रही है। मुख्यमंत्री की सभा में करीब एक लाख लोग उपस्थित रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ फैलाये जा रहे अफवाहों के खिलाफ आज रैली निकाली गयी। तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसून राय ने कहा कि छात्र संगठन को साथ में लेकर ही वे लोग आगे बढ़ेंगे . उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण इलाके के लोगों के विकास के लिए ढेर सारी योजनाएं लागू की है। इसके साथ ही स्कूल - कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी मुख्यमंत्री ने काफी कल्याणकारी काम किये हैं। यही कारण है कि राज्य के मुख्यमंत्री के साथ हैं।
Copyright @2020 The Sun Express