9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय को भी मिली मंजूरी

गौरतलब है कि सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों ने समय-समय पर ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया और जिन छात्रों के पास ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए उपकरण नहीं थे उन्हें विशेष माध्यम से पाठ्य पुस्तकें, शिक्षण सामग्री इत्यादि उपलब्ध करवाई। विद्यालयों को दोबारा खोले जाने के बारे में बताते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार देश भर में स्कूल फिर से खुलने लगे हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां एवं डेट शीट भी जारी की जा चुकी है ऐसे में शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों को भी फिर से खोलने का निर्णय लिया है, ताकि बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्र अपनी तैयारियों को बेहतर तरीके से कर सकें। इसके अलावा हमनें यह भी निर्णय लिया है कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी विद्यालय फिर से खोल दिए हैं। उन्होनें बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने विद्यालयों को पुनः खोलने के लिए, गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। देश भर के सभी जवाहर नवोदय विद्यालय पहले से ही सभी ऐहतियात जैसे विद्यालयों को सैनिटाइज़ करना, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए कक्षाओं को संचालित करना एवं छात्रावासों में सभी प्रकार के ऐहतियात बरतते हुए छात्रों के ठहरने की व्यवस्था करना, आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल आदि, का पालन कर रहे हैं। डॉ निशंक ने यह भी बताया कि प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आधार पर एक टास्क फ़ोर्स गठित कर रहे हैं जो कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति के प्रभावी प्रबंधन हेतु राज्य सरकार के एसओपी पर आधारित एवं जिला प्रशासन के परामर्श से अपनी एसओपी तैयार करेगी। उन्होनें बताया कि सभी जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाओं का प्रबंधन करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं। हमें उन सभी छात्रों को, जिनके अभिभावकों ने अपनी सहमति दे दी है, क्लासरूम शिक्षा प्रदान करेंगे वहीँ अन्य छात्रों को किसी प्रकार शैक्षिक नुकसान ना हो इसका ध्यान रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रखेंगे। छात्रावास एवं शिक्षण उपकरणों की उपलब्धता के आधार पर अन्य कक्षाओं के संबंध में विद्यालयों द्वारा निर्देश शीघ जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय ने नए जवाहर नवोदय विद्यालय बनाने की भी घोषणा की है और कहा है कि पिछले एक साल में 9 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोले गए, 10 नए भवनों की नींव रखी गई, 5000 छात्रों के लिए डारमेट्री का निर्माण किया गया, और 176 जगहों पर सौर ऊर्जा लगाई गई।


Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited