जानें CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में क्या किए बदलाव? ऐसे कर सकते है पेपर अटेंप्ट

कितने सेक्शन में आएगा पेपर बता दें अबतक जब भी एग्जाम की तैयारी की जाती थी तो पेपर तीन भागों में विभाजित होकर आता था। लेकिन, साल 2021 में ऐसा नहीं है। साल 202 में A, B और C तीन सेक्शन में विभाजित था। साल 2021 में यह पेपर चार भागों में विभाजित होकर आएगा। जिसमें A, B, C और D चार सेक्शन बताए गए है. इसमें हर सेक्शन में एक समय सीमा निर्धारित करके ही पेपर को समय पर अटेंप्ट किया जा सकेगा। यहीं नहीं इन चारों सेक्शन में अगर विद्यार्थी समय के अनुरूप चलता है तो पेपर पूरा अटेंप्ट कर पाएगा। कौन-से सेक्शन में कितने सवालों का देना होगा जवाब अब बात करते है कि पेपर के कौन-से सेक्शन में कितने सवालों का जवाब देना होगा। आपको बता दें कि इस बार प्रश्नपत्र में कुल 36 सवाल पूछे जाएंगे. जिनका जवाब सभी विद्यार्थियों को 3 घंटे की समयावधि में देना होगा। इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-से सेक्शन में कितने सवाल होंगे। सबसे पहले सेक्शन A आएगा जिसमें 1 से 20 तक के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें प्रत्येक प्रशन 1 अंक का है. दूसरा है सेक्शन B इसमें 21 से 26 तक यानि छः प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। सेक्शन C यानि तीसरा भाग जिसमें 27 से 33 प्रश्न संख्या तक सवाल पूछे जाएंगे। इस भाग में कुल 7 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें 3 अंक का एक प्रश्न होगा। वहीं, आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण भाग है सेक्शन D। इस भाग में कुल तीन सवाल है। जिसका एक सवाल 5 अंक का होगा। जानें कैसी होगी मार्किंग स्कीम बताते चलें कि सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने व उन उत्तरों में अंक पाने की शॉर्ट ट्रिक्स होती है। जैसे हर भाग के प्रश्नों के लिए शब्दों की सामा तय की गई है। इसके लिए आपको बता दें कि जो प्रश्न 1 अंक वाले है। उनका उत्तर एक शब्द में या फिर एक वाक्य में देना होगा। इसके बाद 2 अंक वाले प्रश्नों के उत्तर 30 से 50 शब्दों में देना होगा। वहीं, 3 अंक वालों के उत्तर 50 से 80 शब्दों में देना अनिवार्य है। इसके बाद 5 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर 80 से 120 शब्दों में देना होगा। आपको बताएंगें कि कौन-सा सेक्शन कुल कितने नंबर का होगा सेक्शन A - 32 अंकों का होगा. सेक्शन B - 12 अंकों का होगा सेक्शन C - 21 अंकों का होगा सेक्शन D - 15 अंकों का होगा इस तरह करें समयानुसार पेपर अटेंप्ट जीवन में समय का बहुत महत्व है। जिसके बिना कोई भी कार्य सही नहीं होता कहते है न कि समय का सदुपयोग ही सफलता की सीढ़ी है। इसलिए पेपर करने के साथ आपको समय का भी ध्यान अवश्य रखना पड़ेगा। सबसे पहले विद्यार्थी आसान व लंबे प्रश्नों के उत्तर दें। यह जरूर ध्यान में रखें की पूरा पेपर 3 घंटे में करने के साथ-साथ 10 मिनट रिवीजन के लिए भी जरूर बचाएं ताकि जल्दबाजी में अगर कोई प्रश्न करना भूल गए है या कोई प्रश्न छूट गया है तो वह कर सकें। परिक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी आयोजित गौरतलब है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी साथ ही, परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी से सम्बन्धित नियमों का पालन करना होगा।“ साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम के बारे में डॉ. ईमैनुअल ने कहा कि अगर स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो इसके लिए अल्टरनेटिव्स यानी वैकल्पिक व्यवस्थाओं को अपनाना होगा। ऑनलाइन क्लासेस से वंचित 30 फीसदी स्टूडेंट्स कोरोना काल में जारी ऑनलाइन क्लासेस के बारे में यह बताया गया कि CBSE के करीब 90 फीसदी स्कूल ऑनलाइन मीडियम से जुड़े हुए हैं, इसलिए वह ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने में सक्षम हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 30 फीसदी स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने ऐसे स्टूडेंट्स पर विशेष ध्यान देने, आसान और शॉर्ट नोट्स उपलब्ध कराने और फोन पर उनके डाउट्स क्लीयर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से स्कूलों में पीयर लर्निंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत सीनियर क्लासेस के स्टूडेंट जूनियर स्टूडेंट्स को लर्निंग में मदद कर रहे हैं।


Follow Us
About Us | Contact Us | Advertise with Us | Terms of Use | Feedback | Cookie Policy | Privacy policy

Copyright @2020 The Sun Express

Designed & Developed By AY Goaltech Infotech Private Limited