ऑनलाइन कोडिंग प्लैटफॉर्म WhiteHat Jr. पर लगे गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
वहीं, WhiteHat Jr प्लैटफ़ॉर्म से सर्वर के गलत तरीके से कॉन्फिगरेशन किए जाने के कारण लगभग 2.8 लाख स्टूडेंट्स और टीचर का डेटा लीक होने की भी खबर सामने आई है. इसमें 18 साल से कम उम्र के कई स्टूडेंट्स का डेटा लीक हुआ है. लीक्ड डेटा में स्टूडेंट्स का नाम, उम्र, जेंडर, यूज़र आईडी और प्रोफ़ाइल फ़ोटोज़ सहित पेरेंट्स का नाम भी शामिल है. सिक्योरिटी रिसर्चर को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वैसे ही इसे ठीक कर लिया गया है. वहीं, सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया है कि WhiteHat Jr में 6 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक कई खामियां देखने को मिली है. प्रदीप पुनिया नाम के एक शख़्स ने White Har Jr. की इंटरनल स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि व्हाइट हैट जूनियर स्टूडेंट्स को एडुकेशन के नाम पर बेवकूफ बना रहा है. इस आरोप के बाद व्हाइट हैट जूनियर की तरफ से पुनिया पर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
Copyright @2020 The Sun Express